Hamirpur (Himachal) News: आम सभा में होगी मांगों पर चर्चा

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सर्व टीजीटी महासंघ अपनी मांगों को लेकर दो जनवरी को भोटा में स्थित एक निजी स्कूल में राज्य स्तरीय आम सभा का आयोजन करेगा। बैठक में प्रदेश के सभी टीजीटी कैडर भाग लेंगे। महासंघ के सचिव सुनील शर्मा ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक आश्वासन ही मिले हैं। सुनील शर्मा ने कहा कि पहली जनवरी 2016 से लागू पे कमीशन में बहुत सारी विसंगतियां हैं, इसे दूर करना, अनुबंध कर्मचारियों को वर्ष में दो बार नियमित करने, 4-9-14 एसीपी को बहाल करने की मांग, भत्तों को रिवाइज करना मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि आज तक टीजीटी अलग-अलग बंटे हुए थे। इस कारण उनकी मांगों को नहीं सुना गया लेकिन अब एकजुट हो रहे हैं। सुनील कुमार ने बताया कि इस आमसभा में 1500 से अधिक टीजीटी भाग लेंगे।

#TheDemandsWillBeDiscussedInTheGeneralAssembly. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आम सभा में होगी मांगों पर चर्चा #TheDemandsWillBeDiscussedInTheGeneralAssembly. #VaranasiLiveNews