Chandigarh News: 60 गायों और बछड़ों की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, तीन की सेवाएं समाप्त, दो सस्पेंड
चंडीगढ़। रायपुर कलां गोशाला एवं प्लांट में 60 गौवंश के शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अमर उजाला में खबर में छपने के बाद खुद डीसी निशांत कुमार यादव बुधवार दोपहर प्लांट पहुंचे। मृत गायों व बछड़ों को देख हैरान रह गए। कई गायों की टांगें कटी हुई थीं तो कई की आंखें निकली हुई थीं। यहां तक कि जो जीवित गाय थीं कई के आंखों से खून बह रहा था। यह सब देख डीसी ने निगम कमिश्नर अमित कुमार व निगम के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि पशुओं को जलाने के लिए यह जो प्लांट बनाया गया है वह दो महीने से बंद पड़ा है। इस प्लांट के कुछ पार्ट्स गुजरात और बंगलूरू से आने थे लेकिन वह पार्टस नहीं आने के कारण प्लांट बंद पड़ा है। पांच एकड़ में फैले रायपुर कलां गोशाला एवं पशु शव दाह प्लांट का 12 सितंबर 2025 को उद्घाटन हुआ था। नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर हेल्थ एमओएच डॉ. इंदरदीप कौर और रायपुरकलां के कैटल पाउंड के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को सस्पेंड किया है। वहीं, वेटरनरी डॉ. रविंदर सिंह धालीवाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर राम लाल सिंह और सुपरवाइजर लवली की सेवाएं तत्काल प्रभाव समाप्त कर दी हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डीसी निशांत एरिया मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। एडीसी अमनदीप सिंह भट्टी पूरे मामले की जांच करेंगे। डीसी ने टीम में तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी नियुक्त किया है जो इस मजिस्ट्रियल जांच में एडीसी का सहयोग करेंगे। इसमें एसडीएम ईस्ट खुशप्रीत कौर, एनिमल हसबेंडरी डायरेक्टर नवीन और सब डिविजिनल पुलिस ऑफिसर को शामिल किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। स्टाफ को बदलने की तैयारी यह भी तय किया जाएगा कि गोशाला प्रबंधन या निगरानी से जुड़े कर्मचारियों की ओर से कोई लापरवाही या चूक हुई है या नहीं। पशु चिकित्सकीय पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा सैंपल की जांच रिपोर्ट को भी जांच में शामिल किया जाएगा। डीसी ने कहा कि प्लांट व गोशाला में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग लेकर, अटेंडेंटस रजिस्टर व अन्य सभी पहलुओं की कमेटी जांच करेगी। गोशाला और प्लांट की जिम्मेदारी निभाने वाले करीब 15 से 20 कर्मचारियों का स्टाफ बदलने की तैयारी कर दी है। इस दौरान मौके पर मेयर हरप्रीत कौर बबला, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, आप पार्षद प्रेमलता, सचिन गालव और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे।एक हफ्ते में देनी होगी रिपोर्टजिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपने के निर्देश दिए हैं। पशुपालन विभाग, नगर निगम (स्वास्थ्य विभाग) और स्थानीय पुलिस को जांच अधिकारी को पूर्ण सहयोग देने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मृत गायों व बछड़ों का पोस्टमार्टम करने के लिए टीम बनाईप्रशासन ने मृत पशुओं के पोस्टमार्टम कराने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक को जिम्मेदारी दी गई है। तीन वेटरनरी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो मौके पर जाकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करेंगे और मौत के कारणों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। मामला अत्यंत संवेदनशील और तात्कालिक प्रकृति का बताया गया है, इसलिए पोस्टमार्टम बुधवार शाम से ही शुरू कर दिया गया। यह आदेश नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ की ओर से जारी किया गया है।गोशाला के लिए हर साल निगम 7 करोड़ रुपये फंड रखता हैनिगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर में इस समय 6 गोशाला है। इनमें से दो गौशाला एनजीओ की ओर से चलाई जा रही है जबकि चार नगर निगम खुद चला रहा है। इन 6 गोशाला को संचालित करने के लिए नगर निगम हर साल 7 करोड़ रुपये का बजट रखता है। अब सवाल यह उठता है कि 7 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद रायपुर कलां गौशाला में गायों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए डॉक्टर की टीम व पशु आहार मानक के अनुरूप नहीं था।हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट पर चक्का जाम कियाचंडीगढ़। सनातन टास्क फोर्स, गौरक्षा समिति व अन्य संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट पर चक्का जाम किया। यहां मृत गौवंश को सड़क पर रखकर विरोध जाहिर करते हुए प्रशासन और निगम की कार्यप्रणाली पर लोगों ने सवाल उठाए। सनातन टास्क फोर्स के नगर अध्यक्ष दिव्यांश राणा ने कहा कि जब प्रशासन काऊ सेस वसूल कर रहा है तो उसे उनकी देखरेख पर क्यों खर्च नहीं करता। ब्यूरो
#TheDeathsOf60CowsAndCalvesHaveCausedAStirWithinTheAdministration #WithThreeTerminatedAndTwoSuspended #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:02 IST
Chandigarh News: 60 गायों और बछड़ों की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, तीन की सेवाएं समाप्त, दो सस्पेंड #TheDeathsOf60CowsAndCalvesHaveCausedAStirWithinTheAdministration #WithThreeTerminatedAndTwoSuspended #VaranasiLiveNews
