Meerut News: आज बढ़ सकती है परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर और उससे संबंधित कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर और एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बृहस्पतिवार को थी। लेकिन देर शाम तक दस हजार से अधिक छात्र प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। ऐसे में विवि को एकबार फिर से अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ सकती है। विवि पांच जनवरी तक छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दे सकता है, हालांकि विवि अंतिम निर्णय आज करेगा। छात्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा दिक्कतें एलएलबी के परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही हैं। इसमें भी फीस से जुड़ी समस्याएं अधिक हैं। फीस जमा करने के बावजूद अपडेट नहीं हो रही है। विवि के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 90 हजार से अधिक फॉर्म भरे जा चुके हैं। इसमें करीब पांच हजार छात्रों के फॉर्म बाकी हैं। एलएलबी में अभी आधे भी फॉर्म नहीं भरे जा सके हैं।
#TheDateForFillingTheExaminationFormMayBeExtendedToday. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 21:59 IST
Meerut News: आज बढ़ सकती है परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि #TheDateForFillingTheExaminationFormMayBeExtendedToday. #VaranasiLiveNews
