Mandi News: ठगी के आरोपी की कस्टडी सदर पुलिस को ट्रांसफर, होगी पूछताछ
मंडी। पूर्व मंत्री के नाम पर मंडी शहर में ठगी करने वाले आरोपी चालक से शहरी पुलिस ने चार पावर टिलर बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने पावर टिलर डडौर के पास बरामद किए हैं। बुधवार को शहरी चौकी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। सदर थाना पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 24 घंटे की ट्रांसफर कस्टडी ली है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना में भी दुकानदार ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। वीरवार को सदर पुलिस की ओर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा। अलग-अलग मामलों में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस तरह की ठगी को अंजाम देने के पीछे के कारण भी पता लगाए जा रहे हैं। आरोपी पूर्व मंत्री का चालक रहा है। इसी का फायदा उठाकर उसने कई दुकानदारों से ठगी कर दी। शहरी चौकी व सदर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायतें पहुंची हैं। इन पर अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि पूर्व मंत्री का नाम बताकर चालक ने पावर टिलर दुकानदारों से ले लिए, लेकिन धनराशि का भुगतान नहीं किया। शातिर ने पावर टिलर आगे लोगों को सस्ते दामों पर बेच दिए। जब पैसा नहीं मिला तो दुकानदार पुलिस के पास पहुंचे। आरोपी को ठगी की आदत हो गई थी।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 23:29 IST
Mandi News: ठगी के आरोपी की कस्टडी सदर पुलिस को ट्रांसफर, होगी पूछताछ #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
