बरेली बवाल: मौलाना तौकीर की अपील से भड़की भीड़ ने पुलिस पर किया था हमला, एक और चार्जशीट दाखिल

बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 20 लोगों के खिलाफ एक और चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें मौलाना की अपील से भड़की भीड़ के पुलिस पर हमला करने और वाहन तोड़ने के आरोप तय किए गए हैं। कोतवाली से कोर्ट में दाखिल होने वाली यह तीसरी चार्जशीट है। सभी आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल, मौलाना फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी कोमल कुंडू की ओर से कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना तौकीर रजा खां की अपील के बाद 26 सितंबर को भीड़ ने इस्लामिया मैदान की ओर कूच किया था। मौलाना के न मिलने पर भीड़ और ज्यादा आक्रोशित हो गई थी। खलील तिराहे से नौमहला मस्जिद की ओर बढ़ती भीड़ ने पुलिस से धक्कामुक्की की थी। पुलिस के रोकने पर पथराव और फायरिंग की गई थी। पेट्रोल से भरी हुई बोतलें फेंकी गई थीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर और आंसू गैस छोड़कर भीड़ को खदेड़ा था। इस मामले में दो नामजद के अलावा 150 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। चौकी चौराहा पुलिस चौकी के प्रभारी नितिन राणा ने इस मामले की विवेचना की। उन्होंने सीओ प्रथम दफ्तर में मौलाना तौकीर रजा समेत 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जमा कर दी। वहां से इसे कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।

#CityStates #Crime #Bareilly #MaulanaTauqeerRaza #BareillyViolenceCase #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 01:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली बवाल: मौलाना तौकीर की अपील से भड़की भीड़ ने पुलिस पर किया था हमला, एक और चार्जशीट दाखिल #CityStates #Crime #Bareilly #MaulanaTauqeerRaza #BareillyViolenceCase #Police #VaranasiLiveNews