Una News: मकर संक्रांति पर्व के लिए फूलों से सजा माता चिंतपूर्णी का दरबार
भरवाईं (ऊना)। माता श्री चिंतपूर्णी के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा का परिचय देते हुए लुधियाना के श्रद्धालु पिछले कई वर्षों से मकर संक्रांति के अवसर पर माता के दरबार को फूलों से सजा रहे हैं। लुधियाना से जुड़े माता चिंतपूर्णी क्लब के सदस्य संक्रांति से पहले माता चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचकर फूलों की सेवा कर रहे हैं। क्लब से जुड़े कारोबारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि दरिंदर कपूर, डॉ. विशाल, अतुल गर्ग, मंगी आलमगीर, पंकज कुमार, कमल, उत्सव एवं श्रद्धाभाव से जुड़े अन्य दस सदस्य पिछले चार वर्ष से लगातार माता जी के भवन में हर संक्रांति पर फूलों की सेवा और सजावट कर रहे हैं। इस सेवा कार्य में सभी सदस्यों के परिवारों का भी पूर्ण सहयोग रहता है, जो इसे और भी अनुकरणीय बनाता है। कारोबारियों ने कहा कि सेवा करने से उन्हें अत्यंत सुखद और आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होती है, साथ ही माता रानी के चरणों में समय बिताने का सौभाग्य भी मिलता है। सभी श्रद्धा के साथ माता के चरणों में अपनी सेवाएं समर्पित कर रहे हैं।
#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 23:48 IST
Una News: मकर संक्रांति पर्व के लिए फूलों से सजा माता चिंतपूर्णी का दरबार #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
