Gurugram News: निगम ने तीन महीने में 295 करोड़ रुपये टैक्स वसूला
प्रॉपर्टी टैक्स से राजस्व बढ़ोतरी के लिए नोटिस व सीलिंग की कार्रवाई कीअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के माध्यम से राजस्व बढ़ाने को लेकर किए जा रहे सतत, योजनाबद्ध और सख्त प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। निगम की टैक्स ब्रांच की ओर से डिफॉल्टर प्रॉपर्टी मालिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के चलते तीन महीनों में 295 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स राशि निगम के खजाने में जमा हो चुकी है। यह निगमायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है।नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 410 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं, नोटिस के बावजूद टैक्स का भुगतान न करने वाली 55 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है। इन नोटिसों और सीलिंग की कार्रवाई के परिणामस्वरूप लगभग 30 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी टैक्स राशि की वसूली संभव हुई है। टैक्स चोरी रोकने पर दिया जा रहा विशेष ध्यानप्रॉपर्टी टैक्स संग्रह को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए हाल ही में जोनल टैक्सेशन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए पांच प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इन बिंदुओं में कॉल डेटा के माध्यम से प्राप्त लीड्स को भुगतान में परिवर्तित करना, डीएलएफ क्षेत्रों में टीसीपी द्वारा रिपोर्ट किए गए उल्लंघन पर कार्रवाई, हाउसिंग डॉट कॉम एवं मैजिकब्रिक्स से प्राप्त पीजी से संबंधित डेटा का विश्लेषण, साल्ट स्टेज व हाउजर जैसे ऑनलाइन पीजी प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग व निगम की विज्ञापन शाखा द्वारा साझा किए गए पीजी से जुड़े अवैध विज्ञापनों का डेटा शामिल है। इन सभी स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर नगर निगम गुरुग्राम ने अब पीजी प्रॉपर्टीज के माध्यम से की जा रही टैक्स चोरी पर कड़ा शिकंजा कसने का निर्णय लिया है।
#TheCorporationCollectedRs295CroreInTaxesInThreeMonths. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:38 IST
Gurugram News: निगम ने तीन महीने में 295 करोड़ रुपये टैक्स वसूला #TheCorporationCollectedRs295CroreInTaxesInThreeMonths. #VaranasiLiveNews
