Karnal News: निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली की तेज, नोटिस देख जमा कराया टैक्स

पानीपत। नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी तेज कर दी है। टैक्स शाखा की टीम ने मंगलवार को नोटिस थमाना शुरू कर दिया है। निगम की टीम को छह लोगों ने मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया। इसके बाद उनकी प्रॉपर्टी को सील करने की आगामी कार्रवाई रोक दी गई। नगर निगम के कर अधीक्षक जाेगिंद्र सिंह की अगुवाई में टीम मंगलवार को छह बकायादारों को नाेटिस देने पहुंची। इनमें टैक्स बिल मौके पर भी तैयार किए गए। नोटिस मिलने पर लोगों ने अपना टैक्स जमा करा दिया। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चाैधरी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी लगातार की जा रही है। पिछले दिनों 200 शिक्षण संस्थानों को नोटिस दिए गए थे। इसके साथ वार्ड स्तर पर प्रॉपर्टी आईडी के समाधान शिविर भी लगाए जा रहे हैं। लोगों ने खुद भी टैक्स जमा कराना शुरू कर दिया है।

#TheCorporationAcceleratedPropertyTaxCollectionAndPeopleDepositedTheTaxAfterSeeingTheNotice. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 03:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली की तेज, नोटिस देख जमा कराया टैक्स #TheCorporationAcceleratedPropertyTaxCollectionAndPeopleDepositedTheTaxAfterSeeingTheNotice. #VaranasiLiveNews