Agra News: सात करोड़ के लिए अटका 4,613 करोड़ का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण
आगरा। ककरारी गांव में सात करोड़ रुपये की जमीन के कारण आगरा से ग्वालियर तक बनने वाला 4613 करोड़ रुपये का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट अटक गया है। जनवरी 2026 में इसका निर्माण शुरू होना था। ककरारी गांव में जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा। ऐसे में तय समय पर प्रोजेक्ट शुरू होने के आसार नहीं। तय समय पर प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ, तो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ जाएगी। प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जमीन चाहिए। सदर और फतेहाबाद तहसील में 14 गांव की करीब 100 हेक्टेयर भूमि एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत होनी है। ककरारी गांव में सर्किल रेट को लेकर सबसे ज्यादा रार है। नाराज किसान मुआवजा लेकर जमीन पर कब्जा देने को तैयार नहीं हो रहे। विवाद गहराने पर प्रोजेक्ट प्रभावित होना तय माना जा रहा है। इनर रिंग रोड स्थित देवरी गांव से 88 किमी. लंबा यह एक्सप्रेसवे ग्वालियर बाईपास स्थित सुसेरा गांव तक बनेगा। अप्रैल 2025 में एनएचएआई मेसर्स जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स से इस परियोजना के लिए करार कर चुका है। बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (टोल) मोड पर 4613 करोड़ रुपये लागत से यह एक्सप्रेसवे विकसित होना है। 20 साल का अनुबंध है। 30 महीने में एक्सप्रेसवे निर्माण का काम पूरा होना है। लेकिन, भूमि अधिग्रहण और मुआवजा की सर्किल रेट को लेकर रार शुरू होने से अब एनएचएआई अफसर परेशान हैं। डेढ़ घंटे में तय होगा ग्वालियर तक सफर - ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों से होकर गुजरेगा। यह आगरा और ग्वालियर के बीच हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे आगरा से ग्वालियर तक का सफर डेढ़ घंटे में तय होगा। आगरा, धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर के बीच वाणिज्यिक और माल ढुलाई की क्षमता बढ़ेगीचंबल सेंचुरी में होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे - ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में आठ बड़े पुल, 23 छोटे पुल, छह फ्लाईओवर, एक रेल-ओवरब्रिज और 192 पुलिया होंगी। यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय चंबल वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरेगा। घड़ियालों के संरक्षण के लिए चंबल नदी पर एक केबल स्टे ब्रिज बनेगा। इस पुल पर ध्वनि अवरोधक, लाइट कटर जैसे अन्य वन्यजीव शमन उपाय भी किए जाएंगे। जमीन के लिए तीन बार लिख चुके पत्र - एनएचएआई अधिकारी भूमि अधिग्रहण और जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए तीन बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी आजाद भगत सिंह का कहना है कि ककरारी गांव में सर्किल रेट को लेकर किसान जमीन देने को तैयार नहीं हैं। उनसे वार्ता की जा रही है। जल्द एनएचएआई को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। यहां करीब 7 करोड़ रुपये मुआवजा बंटना है। पांच एक्सप्रेसवे वाला आगरा अकेला शहर - ताजमहल के लिए दुनियाभर में मशहूर आगरा पांच एक्सप्रेसवे वाला पहला शहर होगा। यमुना नोएडा एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बने हुए हैं। बरेली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कार्य शुरू हो चुका है। ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रस्तावित हैं। लखनऊ एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेस से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है। इसके अलावा अमृतसर कोलकाता डिफेंस कॉरिडोर प्रस्तावित है। आगरा में सिविल एयरपोर्ट बन रहा है। इस तरह सड़क व वायु मार्ग से आगरा की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
#TheConstructionOfThe4 #613CroreGreenfieldExpresswayIsStalledOverADisputeWorth7Crore. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:51 IST
Agra News: सात करोड़ के लिए अटका 4,613 करोड़ का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण #TheConstructionOfThe4 #613CroreGreenfieldExpresswayIsStalledOverADisputeWorth7Crore. #VaranasiLiveNews
