Meerut News: कीर्तन समागम में गुरु के बखान से संगत हुई निहाल

- शास्त्रीनगर गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व पर किया गया आयोजनमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन समागम हुआ। भाई गुरविंदर सिंह रुद्रपुर वाले ने तहि प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विके प्रभु लयो के महाराजाजैसे शबदों का गायन कर संगत को निहाल किया।रागी भाई बलबीर सिंह ने वाहो वाहो गोविंद सिंह, आपे गुरु चेला का मधुर गायन किया। इससे संगत निहाल हो उठी। समागम के उपरांत गुरुद्वारे के ग्रंथी ने समाज की सुख, शांति और विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई। इसके बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया।कार्यक्रम में सफल बनाने में गुरुद्वारे के सेवादारों का योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह दुग्गल, गुरदीप सिंह कालरा, राजेंद्र पाल सिंह, गोपाल सूदन, गुरबचन कालरा, जसविंदर दुग्गल, जतिन जुनेजा, संदीप पाहवा, जगदीप अरोड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

#TheCongregationWasDelightedByTheGuru'sNarrationsAtTheKirtanGathering. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कीर्तन समागम में गुरु के बखान से संगत हुई निहाल #TheCongregationWasDelightedByTheGuru'sNarrationsAtTheKirtanGathering. #VaranasiLiveNews