Rohtak News: रेलवे पुल की हालात खस्ता, फुटपाथ भी बदहाल
रोहतक। सर्कुलर रोड स्थित रेलवे पुल की खस्ता हालात है। 800 मीटर से ज्यादा में फैले इस पुल के फुटपाथ मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं। फुटपाथ की लाइट टूटी पड़ी हैं। रंग-पेंट मिट चुका है। सुबह-शाम फुटपाथ से आवागमन करने वाले राहगीरों को सतर्कता से गुजरना पड़ता है। पुरानी आईटीआई के पास सर्कुलर रोड पर स्थित रेलवे पुल को 2010 में चालू किया गया था। इसके बाद से इसके सुधारीकरण के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं। पुल के लिए करीब 22 पिलर हैं, इनके सुंदरीकरण की बजाय ये प्रचार सामग्री से अटे हैं। विभिन्न कॉलोनियों के लोगों व राहगीरों का पुल से आवागमन रहता है। फुटपाथ और रेलिंग बिल्कुल खस्ता हालत में हैं। टाइलें भी टूटी पड़ी हैं। पुल के नीचे बने अंडरपास में भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। पुल की जालियों की कमजोर होने से कई हादसे भी हो चुके हैं। ----------नगर निगम को दी जा चुकी शिकायत पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी जसबीर कुमार ने बताया कि 15 साल से पुल पर कोई सुधार नहीं किया रहा है। पुल के फुटपाथ पर काफी मात्रा में पत्थर पड़े हुए हैं। पुल पर कोई गति रोधक नहीं है। बारिश के समय में भी पुल पर बने अनेक गड्ढों में पानी खड़ा रहता है। सुबह सेर करने के लिए 20 से अधिक कॉलोनियों के लोग आते-जाते रहते हैं। नगर निगम को इस बारे में शिकायत की गई है, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है। पुल की मरम्मत करवाकर बेहतर स्लोगन लगाने चाहिए। --------यह पुल नगर निगम ने नहीं बनाया है। इसके सुधार की जिम्मेदारी इसको बनाने वाले संबंधित विभाग की ही है। - मंजीत दहिया, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम---------पुल का निर्माण कार्य विभाग की ओर से कराया गया था। इसके बाद इसकी देखरेख व सुधार कार्य नगर निगम की ओर से करवाया जा रहा है। - अरुण कुमार, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग)। 18सीटीके35 सर्कुलर रोड रेलवे पुल पर टूटी पड़ी रेलिंग। स्रोत : पाठक
#RohtakNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 18, 2025, 20:06 IST
Rohtak News: रेलवे पुल की हालात खस्ता, फुटपाथ भी बदहाल #RohtakNews #VaranasiLiveNews
