Kullu News: कंपनी और सरकार ने जवाब के लिए मांगा अतिरिक्त समय
कुल्लू। बिजली महादेव रोपवे को लेकर जवाब देने के लिए निर्माणाधीन कंपनी और सरकार ने अतिरिक्त समय मांगा है। पिछली सुनवाई में एनजीटी ने कंपनी और सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। मंगलवार को बिजली महादेव रोपवे से संबंधित मामले की एनजीटी में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बिजली महादेव रोपवे के संबंध में एनएचएआई, निर्माण कर रही कंपनी के अधिवक्ताओं ने अतिरिक्त समय मांगा, जिसे एनजीटी ने स्वीकार करते हुए जवाब देने के लिए समय दिया। अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 मार्च को रखी गई है। गौर रहे कि बिजली महादेव राेपवे के लिए कायल के 67 हरे पेड़ कटने के बाद मामला एनजीटी में पहुंचा था। बिजली महादेव रोपवे के विरोध में एनजीटी में याचिका दायर हुई है। एनजीटी में प्रदेश सरकार और निर्माण करने वाली कंपनी अभी तक ठोस जवाब नहीं दे पाए हैं। बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि आखिर एनजीटी में बिजली महादेव रोपवे का निर्माण कर रही कंपनी और सरकार क्या जवाब दायर करती है। एनजीटी में मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अजय मरवाह ने कहा कि अब मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च 2025 को होगी।
#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 23:09 IST
Kullu News: कंपनी और सरकार ने जवाब के लिए मांगा अतिरिक्त समय #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
