Chandigarh-Haryana News: 5500 कांस्टेबल पदों की भर्ती पर आयोग ने मांगे सुझाव, 11 से आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5500 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से सुझाव मांगे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार इस भर्ती के लिए 11 जनवरी 2026 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इससे पहले अभ्यर्थियों की शंकाओं के समाधान और जरूरी जानकारियां साझा करने के लिए जल्द ही लाइव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थी सीधे जुड़ सकेंगे।आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने फेसबुक हैंडल पर जानकारी पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और अभ्यर्थी हितैषी बनाने के लिए उम्मीदवारों से सकारात्मक सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। आयोग का कहना है कि सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल तर्कसंगत और व्यावहारिक सुझाव ही भेजें ताकि भर्ती प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।
#TheCommissionHasSoughtSuggestionsRegardingTheRecruitmentOf5500ConstablePosts;ApplicationsWillOpenFromThe11th. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:38 IST
Chandigarh-Haryana News: 5500 कांस्टेबल पदों की भर्ती पर आयोग ने मांगे सुझाव, 11 से आवेदन #TheCommissionHasSoughtSuggestionsRegardingTheRecruitmentOf5500ConstablePosts;ApplicationsWillOpenFromThe11th. #VaranasiLiveNews
