Tikamgarh News: ग्रामीणों के बीच पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर श्रोत्रिय, यहां 43 मामलों का मौके पर ही किया निराकरण
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने प्रशासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुंचाने कासंवेदनशील मार्ग अपनाया है। वो सुविधा छोड़कर फील्ड में उतरकर काम करने और आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने को अपनी प्रशासनिक कार्यशैली बनाते हुए दिख रहे हैं। गांव मेंजनसुनवाई के दौरान कुल 43 मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कई प्रकरणों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए, जबकि अनेक समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर ग्रामीणों को राहत दी गई। बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन और राजस्व से जुड़े मामलों पर त्वरित निर्णय होते देख ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार है जब जिले का कलेक्टर उनके गांव तक पहुंचा और बिना किसी औपचारिकता के उनकी बात सुनी। ये भी पढ़ें-ये पुनर्विकास या विनाश: मणिकर्णिका घाट पर देवी अहिल्याबाई की धरोहर पर चला बुलडोजर, इंदौर में बढ़ रहा गुस्सा इस दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि वास्तविक समस्याएं गांवों की गलियों और खेत-खलिहानों में समझ में आती हैं। हाल ही में वे टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत वैसा पहुंचे, जहां खुले मंच पर जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं।
#CityStates #Tikamgarh #MadhyaPradesh #MpNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 10:21 IST
Tikamgarh News: ग्रामीणों के बीच पहुंचे टीकमगढ़ कलेक्टर श्रोत्रिय, यहां 43 मामलों का मौके पर ही किया निराकरण #CityStates #Tikamgarh #MadhyaPradesh #MpNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
