प्रदेश में मोटा अनाज मिशन बना किसानों की खुशहाली का आधार : डॉ. धन सिंह
चमोली जिले में सबसे अधिक उत्पादन, टिहरी में सबसे अधिक किसान लाभान्वित214 केंद्रों से 42 हजार क्विंटल से अधिक मंडुआ खरीदा अमर उजाला ब्यूरो देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में मोटा अनाज मिशन योजना किसानों की आय वृद्धि और बंजर भूमि के सदुपयोग का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है। राज्य में इस साल उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें चमोली और टिहरी जनपद विशेष रूप से अग्रणी रहे हैं।सहकारिता मंत्री के मुताबिक राज्य सहकारी संघ के माध्यम से प्रदेशभर में 214 क्रय केंद्रों के जरिए अब तक 9472 किसानों से 42,718.812 क्विंटल मंडुआ (मंडावा) खरीदा जा चुका है। इस खरीद पर 48.86 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान किया गया, जिससे 167.73 करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा चुकी है।------------जिलेवार प्रमुख आंकड़े-चमोली जिले में 22 केंद्रों में 2184 किसानों का 12,181.122 क्विंटल मंडुआ खरीदा -टिहरी में 33 केंद्रों से 5033 किसानों का 8,816.930 क्विंटल-पौड़ी जिले में 17 केंद्रों से 827 किसानों का 8,454 क्विंटल-उत्तरकाशी में 13 केंद्रों से 315 किसानों का 3,281.200 क्विंटल-अल्मोड़ा जिले में 43 केंद्रों से 217 किसानों का 2,061.830 क्विंटल-पिथौरागढ़ जिले में 24 केंद्रों से 313 किसानों का 1,342.350 क्विंटल -रुद्रप्रयाग जिले में 10 केंद्रों से 167 किसानों का 1,378.430 क्विंटल-चंपावत जिले में 22 केंद्रों से 208 किसानों, 1,615.660 क्विंटल -बागेश्वर जिले में 13 केंद्रों से 58 किसानों का 596.025 क्विंटल -देहरादून जिले में तीन केंद्रों से 14 किसानों का 22.020 क्विंटल
#TheCoarseGrainsMissionHasBecomeTheFoundationOfFarmers'ProsperityInTheState:Dr.DhanSingh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:07 IST
प्रदेश में मोटा अनाज मिशन बना किसानों की खुशहाली का आधार : डॉ. धन सिंह #TheCoarseGrainsMissionHasBecomeTheFoundationOfFarmers'ProsperityInTheState:Dr.DhanSingh #VaranasiLiveNews
