Panipat News: मौलवी ने बच्चे को रस्सी से बांध बेरहमी से पीटा

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। पसीना गांव में मदरसे के मौलवी पर नौ साल के बच्चे की पिटाई करने के आरोप लगे हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्चा एक दिन मदरसे में नहीं गया तो मौलवी ने उसकी रस्सी से बांधकर पिटाई की। जब मां उसे लेकर पहुंची तो बच्चे ने यह बात उन्हें बताई। इसके बाद बच्चे को सिविल अस्पताल लाया गया। परिजनों ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। उधर, बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है। मामला थाना सेक्टर-29 के पसीना गांव का है। गांव के व्यक्ति ने बताया कि उनका नौ साल का बेटा एक मदरसे में तालीम ले रहा है। वह रविवार को मदरसे में नहीं गया था। अगले दिन सोमवार को वह पहुंचा तो मौलवी ने उसके साथ मारपीट की। शाम को जब वह घर पर नहीं पहुंचा तो उनकी पत्नी उसकी तलाश करते हुए मदरसे पर पहुंची। आरोप है कि मौलवी ने हाथ बांधकर बच्चे की पिटाई की। बच्चे की पीठ व टांगों पर पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मौलवी की शिकायत की। बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मुकेश आर्य ने बताया कि बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है। बुधवार को वह गांव में पहुंचकर इस प्रकरण की जांच करेंगे। मारपीट करने वाले मौलवी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। सरपंच पंकज रावल ने बताया कि बच्चे की ज्यादा पिटाई की गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर संज्ञान लिया। पंचायत करके मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।

#TheClericTiedTheChildWithARopeAndBeatHimBrutally. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: मौलवी ने बच्चे को रस्सी से बांध बेरहमी से पीटा #TheClericTiedTheChildWithARopeAndBeatHimBrutally. #VaranasiLiveNews