Rohtak News: 15 दिन बाद सुधरी शहर की हवा, 29 तक कोहरा छाने के आसार
संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। पारे के साथ एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) कम होता नजर आ रहा है। शहर में वीरवार को करीब 15 दिन बाद पहली बार एक्यूआई 103 दर्ज किया गया। इससे पहले 11 दिसंबर को सामान्य श्रेणी वाला 72 एक्यूआई दर्ज किया गया था। यह स्वास्थ्य के लिए सामान्य माना जाता है। वहींं, तापमान भी बुधवार की अपेक्षा दो डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने के आसार हैं। वायु गुणवत्ता आयोग की तरफ से ग्रैप-4 के तहत लगाई पाबंदियों को हटा दिया गया है। हालांकि, ग्रैप एक, दो व तीन के तहत आने वाली पाबंदियां लागू रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, वीरवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह-शाम की सर्दी ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया है। हालांकि, पूरे दिन धूप खिली रही। वीरवार को दिल्ली की ओर व दिल्ली से आने वाली ट्रेनें भी 30 मिनट से लेकर डेढ़ घंटे तक लेट रहीं।
#TheCity'sAirQualityImprovedAfter15Days #WithFogExpectedUntilThe29th. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:44 IST
Rohtak News: 15 दिन बाद सुधरी शहर की हवा, 29 तक कोहरा छाने के आसार #TheCity'sAirQualityImprovedAfter15Days #WithFogExpectedUntilThe29th. #VaranasiLiveNews
