Azamgarh News: एक महीने बाद गड्ढा खोदकर निकाला गया बच्चे का शव, संदिग्ध हाल में हुई थी मौत

आजमगढ़ जिले के बुढ़ऊ बाबा गांगी नदी से बुधवार की दोपहर पुलिस ने एक महीने बाद बच्चे के शव को जमीन खोदकर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मां ने प्रार्थना पत्र देकर डीएम से गुहार लगाई थी। डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। चेवार पूरब (मूसऊपुर) गांव निवासी गुलाबचंद के इकलौते बेटे अयान (03) की संदिग्ध हाल में 14 दिसंबर को मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार, अयान के गले पर निशान बना हुआ था। परिजनों को आशंका थी कि अयान को भैंस ने कुचल दिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही अयान के पिता उसी दिन मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए थे। अयान को घायलावस्था में ग्रामीण व परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव घर लेकर आए और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को गांगी नदी के किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया। अयान के संदिग्ध मौत को लेकर गांव में सुगबुगाहट शुरू हुई, तो अयान की मां रिबिका ने 05 जनवरी को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसे भी पढ़ें;Azamgarh News: भाई के चालीसवें में शामिल होने आजमगढ़ आएगा गैंगस्टर अबू सलेम, बांबे हाईकोर्ट से मिली पैरोल प्रशिक्षु आईपीएस प्रेम सुख दहिया की निगरानी में नदी किनारे गड्ढा खोदकर शव बाहर निकाला गया। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत पता चलेगी।

#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhPolice #AzamgarhLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 01:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: एक महीने बाद गड्ढा खोदकर निकाला गया बच्चे का शव, संदिग्ध हाल में हुई थी मौत #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #AzamgarhPolice #AzamgarhLatestNews #VaranasiLiveNews