Panipat News: छत से गिरकर घायल हुए बच्चे ने पीजीआई में तोड़ दिया दम

पानीपत। थाना सेक्टर-29 क्षेत्र के फ्लोरा में मकान की छत पर खेलते समय नीचे गिरने से नीशू (7) की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को वह खेलते समय छत से गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने बच्चे को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया था। थाना सेक्टर-29 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि फ्लोरा में रणजीत गिरी किराये के मकान में रहकर फैक्टरी में काम करते हैं। शुक्रवार शाम को उनका बेटा अन्य भाई-बहनों के साथ मकान की छत पर खेल रहा था। उसी समय पैर फिसलकर वह छत से गिर गया। शनिवार सुबह बच्चे ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की सूचना पर पुलिस ने रोहतक पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ब्यूरो

#TheChildWhoFellFromTheRoofAndWasInjured #DiedInPGI. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: छत से गिरकर घायल हुए बच्चे ने पीजीआई में तोड़ दिया दम #TheChildWhoFellFromTheRoofAndWasInjured #DiedInPGI. #VaranasiLiveNews