प्रदेश को केंद्र दे रहा उदार सहायता : अजय
मंडी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए निरंतर उदारता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इस ऐतिहासिक सहायता के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद तक नहीं करते, बल्कि हर उपलब्धि को लेकर राजनीति करते हैं।मंडी में जारी बयान में अजय राणा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को पिछले तीन वर्षों में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 4,830 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक सहायता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (पीएमजीएसवाई-3) के तहत मिली है, जिसके लिए 3,345.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। इसमें से अब तक 1,357.89 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं जबकि 1,987.92 करोड़ रुपये की राशि शेष है। कहा कि केंद्र सरकार की इन योजनाओं से प्रदेश में सड़क नेटवर्क, पुलों और अन्य आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। कहा कि भाजपा तथ्य और विकास के साथ खड़ी है जबकि कांग्रेस केवल श्रेय लेने और भ्रम फैलाने का प्रयास करती है। संवाद
#TheCentreIsGivingGenerousAssistanceToTheState:Ajay #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 16:11 IST
प्रदेश को केंद्र दे रहा उदार सहायता : अजय #TheCentreIsGivingGenerousAssistanceToTheState:Ajay #VaranasiLiveNews
