Rajasthan News: पानी की समस्या पर वसुंधरा की नाराजगी का असर, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को किया तलब; जानें

पेयजल संकट पर राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है। केंद्र ने पेयजल संकट पर राजस्थान सरकार से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोशल मीडिया पर लिखा किझालावाड़ में जल संकट को लेकर वसुंधरा राजे की उठाई गई चिंता को गंभीरता से लिया है। राजस्थान सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। पढ़ें:अफसर सो रहे, जनता रो रही, वसुंधरा की पोस्ट से मची उथल-पुथल, सियासी हीट वेव के मायने क्या बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले के कई इलाकों में पानी संकट को लेकर अफसरों को फटकार लगाई थी। रायपुर कस्बे में लोगों की शिकायत पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए अफसरों पर तल्ख टिप्पणी की। राजे ने एक्स पर लिखा किक्या जनता को प्यास नहीं लगती सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है। अफसर तृप्त हैं। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे। अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा- जब पूर्व सीएम मजबूर तो आम आदमी की क्या हालत होगी। झालावाड़ में जल संकट को लेकर @VasundharaBJP जी द्वारा उठाई गई चिंता को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है। राजस्थान सरकार से इस संबंध में तात्कालिक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है।#JalJeevanMissionmdash; C R Paatil (@CRPaatil) April 9, 2025

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #VasundharaRaje #WaterProblem #VasundharaRajeNews #Jhalawar #RajasthanGovernment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: पानी की समस्या पर वसुंधरा की नाराजगी का असर, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को किया तलब; जानें #CityStates #Jaipur #Rajasthan #VasundharaRaje #WaterProblem #VasundharaRajeNews #Jhalawar #RajasthanGovernment #VaranasiLiveNews