केंद्र सरकार राज्य का हर संभव कर रही सहयोग : डॉ. सिकंदर

बंगाणा (ऊना)। प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार को मजबूती से काम करने में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार को केंद्र की मोदी सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए। यह शब्द राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने बंगाणा में पत्रकारों से कहे। डॉ. सिकंदर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए आर्थिक और नीतिगत सहायता दे रही है। इसी सहयोग के चलते प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हो पा रही है। अगर केंद्र सरकार का समर्थन न होता तो प्रदेश सरकार को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता। हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है। जहां विकास कार्यों के लिए विशेष वित्तीय सहायता की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत मदद की है। चाहे आपदा राहत हो, सड़कों का निर्माण हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की बात हो, केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दी है।

#TheCentralGovernmentIsSupportingTheStateInEveryPossibleWay:Dr.Sikandar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




केंद्र सरकार राज्य का हर संभव कर रही सहयोग : डॉ. सिकंदर #TheCentralGovernmentIsSupportingTheStateInEveryPossibleWay:Dr.Sikandar #VaranasiLiveNews