Chamba News: केंद्र सरकार ने लेबर कोड लाकर देश के मजदूर वर्ग पर किया हमला

चंबा। केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड लाकर देश के मजदूर वर्ग पर बड़ा हमला किया है। मजदूरों के 29 श्रम कानूनों को खत्म करना गुलामी की बेड़ियों में बांध कर उन्हें बंधुआ बनाने की योजना है। सीटू इसका विरोध करता है। व्यापार को आसान करने के नाम श्रम कानूनों को पूंजीपति वर्ग के पक्ष में कर दिया है। काम के घंटे 8 से बढ़ा कर 12 किए जा रहे हैं। नए लेबर कोड लागू होने के बाद रोजगार स्थायी नहीं होगा। कामगार को 1 से 3 साल तक ठेके पर रखा जाएगा। उसकी नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं होगी। मालिक मनमर्जी से जब चाहे नौकरी से निकाल सकता है। सुल्तानपुर कार्यालय में सीटू जिला कमेटी की बैठक के दौरान सीटू जिला अध्यक्ष नरेंद्र ने ये बात बाते कहीं। अपने संबोधन में जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि यूनियन बनाने के संवैधानिक अधिकार को ही लेबर कोड लगभग असंभव कर देता है। देश में काम कर रहे असंगठित मजदूर जो 90 प्रतिशत के करीब हैं, उनके लिए लेबर कोड में कोई प्रावधान नहीं है। स्कीम वर्कर जो एक करोड़ के करीब हैं, दशकों से काम कर रहे है, उनके लिए कोई नीति नहीं है। ठेका आउटसोर्स में काम कर रहे कामगारों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कोई भी प्रभावी व्यवस्था नहीं है। सरकार ने फ्लोर वेज 178 रुपये तय किया है। इसलिए ये लेबर कोड पूरी तरह से मजदूर विरोधी व पूंजीपतियों के पक्ष में हैं। जिला कमेटी ने आह्वान किया कि आने वाले 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। लेबर कोड के खिलाफ देश में आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। इसके अतिरिक्त सीटू जिला कमेटी ने, 102-108 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की 26-27 दिसम्बर को होने वाली हड़ताल का भी समर्थन किया और कहा कि सरकार इन कर्मचारियों की बात को सुने। कंपनी तानाशाही रवैया अपना इनका शोषण कर रही है। सीटू जिला कमेटी ने चमेरा में एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा गैर कानूनी तरीके से निकाले गए मजदूरों के मुद्दे को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। इसी के साथ स्कीम वर्कर्स आंगनबाड़ी, मिड-डे मील के मुद्दों पर बजट सत्र में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बैठक में संजय, प्रेम सिंह, अयूब खान, विपिन कुमार, रजनी शर्मा, अंजू देवी, आशा, रिझू राम, दिलीप, सरोज, कौशल्या, रूखी देवी, जगदीश, जीवन शामिल रहे।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: केंद्र सरकार ने लेबर कोड लाकर देश के मजदूर वर्ग पर किया हमला #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews