Mandi News: राहगीरों पर फिर आक्रामक हुए सांड, भागकर बचाई जान
जोगिंद्रनगर (मंडी)। शहरी क्षेत्र में अरसे बाद फिर सांड राहगीरों पर आक्रामक हो गए हैं। सार्वजनिक स्थानों में एकत्रित हिंसक बैलों के झुंड लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में राहगीरों को दौड़ा दौड़ाकर हमला बोल रहे सांड से बचने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को रेलवे भूमि पर सांड के हमलों से कुछ लोग बाल-बाल बचे। इस दौरान कुछ लोगाें ने भागकर अपने आप को सुरक्षित भी बचाया।शहरी क्षेत्र में काफी संख्या में हिंसक बैल और सांड के अचानक आ जाने से बजुर्ग, बच्चे और महिलाएं भी खौफजदा हैं। रिहायशी इलाकों में घुसकर हमलावर हो चुके बैल के हमले से कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से इस समस्या के समाधान को लेकर अपनी आवाज भी बुलंद की है। रेलवे स्टेशन पर बैलों के हमले से खौफजदा रविंद्र कुमार, दीपक, विनय ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी यह घातक साबित हो रहे हैं। मुख्य बाजार में बैल के हमले से खौफजदा विनोद कुमार, मुनीष ने बताया कि सड़क हादसाें का कारण बनने के अलावा आम लोगों पर भी इनका आक्रामक रुख जानलेवा साबित हो सकता है। शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का कारण भी बैल का हमला रहा था।शहरी क्षेत्र में हिंसक बैलों से आम लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए नगर परिषद यथासंभव प्रयास कर रही है। इनकी लगातार बढ़ रही संख्या से यह समस्या विकराल होती जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पशु पालन विभाग से इस संदर्भ में पुनः पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-चमन लाल, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद जोगिंद्रनगरजोगिंद्रनगर उपमंडल में आक्रामक बैलों को गोसदन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। विभागीय अधिकारियों को इस समस्या के समाधान पर की जा रही कार्रवाई को और भी तेज करने का आग्रह किया जाएगा।-मनीश चौधरी, एसडीएम जोगिंद्रनगर
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:50 IST
Mandi News: राहगीरों पर फिर आक्रामक हुए सांड, भागकर बचाई जान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
