Mandi News: जमीन पर नहीं उतरा कागजों में बना भवन
बालीचौकी (मंडी)। उपमंडल बालीचौकी के थाटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भवन कागजों में डिजाइन तो हुआ लेकिन जमीन पर नहीं उतर पाया। यह भवन 4.50 करोड़ से दोमंजिला बनाया जाना है। 2022 में भवन का शिलान्यास हुआ लेकिन तीन साल से एक भी ईंट नहीं लग पाई। इससे लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास के वक्त लोक निर्माण विभाग को 60 लाख रुपये की टोकन मनी जारी की थी। सत्ता परिवर्तन के बाद यह परियोजना बजट और विभागीय उलझनों में फंस गई है। तीन साल बाद भी निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटी सी बीमारी के लिए भी उन्हें मीलों दूर बालीचौकी जाना पड़ता था। थाटा में पीएचसी खुलने से राहत मिलनी शुरू हुई थी, लेकिन भवन निर्माण रुकने से अब पूरी सुविधा अधूरी पड़ी है। स्थानीय निवासी पीयुष, राम सिंह, लता देवी, भूंपल सिंह, नरेश, पुरुषोतम आदि का कहना है कि सरकारी उदासीनता से लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग बालीचौकी के सहायक अभियंता भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शुरू में कार्य लोक निर्माण विभाग को मिला था, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी हिमुडा को सौंप दी गई। उधर, हिमुडा मंडी के एसडीओ रजत गुलेरिया ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना कुल्लू जिले के अधीन स्थानांतरित की गई है। फिलहाल बजट का प्रावधान नहीं हो पाया है।.60 लाख की टोकन मनी लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित होने के बाद आज तक थाटा में अस्पताल भवन निर्माण में एक ईंट तक नहीं लग पाई है। यदि शीघ्र ही भवन का काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।-पियुष ठाकुर, स्थानीयथाटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण करना अति आवश्यक है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। स्थानीय लोगों को अब भी छोटी सी छोटी बीमारी के लिए मीलों दूर बालीचौकी अस्पताल पहुंचना पड़ता है। -तेजेंद्र कुमार, वार्ड पंच थाटाअस्पताल भवन निर्माण मामले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही। सरकार जल्द ही भवन का निर्माण कार्य शुरू करें, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का पूरा लाभ मिल सकें। -चमन लाल स्थानीय निवासी000
#TheBuildingBuiltOnPaperDidNotComeDownToTheGround #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 23:29 IST
Mandi News: जमीन पर नहीं उतरा कागजों में बना भवन #TheBuildingBuiltOnPaperDidNotComeDownToTheGround #VaranasiLiveNews
