टक्का में छह माह से टूटा पुल बना जानलेवा : भुट्टो

कहा -पुल टूटने से जनता हो रही परेशान, दुर्घटना में मासूमों की जा रही जानसंवाद न्यूज एजेंसी लठियाणी (ऊना)। कुटलैहड़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो ने टक्का क्षेत्र में छह महीने से टूटे पुल को लेकर प्रदेश सरकार और लोक निर्माण विभाग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुल के टूटने से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं और यहां तक कि एक मासूम की जान भी जा चुकी है। भुट्टो ने आरोप लगाया कि पुल पर केवल मिट्टी डालकर अस्थायी व्यवस्था की गई है, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पुल का पुनर्निर्माण शुरू नहीं हुआ तो भाजपा और जनता लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने सरकार और विभाग से तुरंत बजट स्वीकृत कर पुल का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू करने की मांग की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़, जिला उपाध्यक्ष बलराम बबलू, पार्षद कृष्ण पाल शर्मा और अन्य नेता मौजूद थे।

#TheBrokenBridgeInTakkaHasBecomeADeadlyForceForTheLastSixMonths:Bhutto #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टक्का में छह माह से टूटा पुल बना जानलेवा : भुट्टो #TheBrokenBridgeInTakkaHasBecomeADeadlyForceForTheLastSixMonths:Bhutto #VaranasiLiveNews