Gwalior News: आगरा स्टेशन से अपहरण बच्चा ग्वालियर स्टेशन के कैमरे में दिखा, तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से अपहृत दो साल के बच्चे को एक युवक के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी और बच्चे के कैद होने के बाद आगरा जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंच गई है। वहीं, ग्वालियर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस की कई टीमें शहर में तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। बताया गया कि ग्वालियर स्टेशन के बाहर के CCTV कैमरे के वीडियो फुटेज में दो साल के बच्चे काे एक हरी शर्ट पहने युवक ले जाता दिख रहा है। जब इस फुटेज का पता किया तो जानकारी मिली है कि इस बच्चे का आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से अपहरण हुआ है। एक व्यक्ति बच्चे को अपहरण कर ले गया है। बताया गया कि अगवा किया गया बच्चा आगरा कैंट स्टेशन के नजदीक की ही बस्ती में रहने वाला है। ये भी पढ़ें-शहडोल में जल निगम परियोजना प्रबंधक के साथ मारपीट, गहरे पानी में नहाने से रोका तो युवकों ने पीटा अपहरणकर्ता की तलाश में आगरा जीआरपी की टीम ग्वालियर पहुंची है। फुटेज मे बच्चे के साथ युवक को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से लोको शेड की ओर जाते देखा गया है। इसी सिलसिले में ग्वालियर पुलिस भी बच्चे और उसके अपहरण करने वाले की तलाश में अलर्ट मोड़ पर आ गई है। एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि आगरा पुलिस से सीधे हमें कोई सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी फोटो और बच्चे को लेकर हमारी टीम अलर्ट है। हमारी टीम लगातार बच्चे का पता करने के प्रयास मे जुटी हैं। शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खांगले जा रहे हैं।

#CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #ChildKidnapping #AgraCanttRailwayStation #GwaliorRailwayStation #CctvFootage #AgraGrp #GwaliorPolice #TwoYearOldChild #RailwayStationKidnapping #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 16, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: आगरा स्टेशन से अपहरण बच्चा ग्वालियर स्टेशन के कैमरे में दिखा, तलाश में जुटी दो राज्यों की पुलिस #CityStates #Crime #Gwalior #MadhyaPradesh #ChildKidnapping #AgraCanttRailwayStation #GwaliorRailwayStation #CctvFootage #AgraGrp #GwaliorPolice #TwoYearOldChild #RailwayStationKidnapping #VaranasiLiveNews