Patiala News: चार दिन से लापता प्रवासी मजदूर की पत्नी का शव बरामद, हत्या की आशंका

मोगा। मोगा जिले के गांव लोहारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर की पत्नी (28 वर्ष) का शव चार दिन बाद नग्नावस्था में मिट्टी में आधा दफन मिला। महिला 8 दिसंबर से लापता थी और उसके शव के पास महिला के कपड़े पड़े हुए थे।मृतका के पति आरिफ ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अपने दो बच्चों के साथ पिछले दो वर्षों से लोहारा के एसआर ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे। मृतका का शव ईंट भट्ठे से कुछ दूरी पर खेतों और झाड़ियों के बीच मिला, जहां उसे छिपाने के लिए हत्यारों ने महिला के मुंह पर मिट्टी डाल दी थी। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।आरिफ ने बताया कि 8 दिसंबर की रात जब वह पड़ोस में रहने वाले मजदूरों से बात करने गया, तब उसकी पत्नी गैस चूल्हे पर रोटियां बना रही थी। करीब 15 मिनट बाद वह लौटकर आया, तो चूल्हा जल रहा था, लेकिन पत्नी कहीं नहीं थी। बच्चों को उसने सोते हुए पाया। पूरे दिन और रात उसने अपनी पत्नी को ढूंढा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 9 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी गई, और 12 दिसंबर को महिला का शव मिला।पुलिस जांच और अपीलथाना कोट ईसेखां के एसएचओ जनक राज ने कहा कि मृतका के पति की शिकायत पर हत्या और छिपाने के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मृतका के परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था, और पति ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पुलिस की जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

#TheBodyOfTheWifeOfAMigrantWorkerWhoHadBeenMissingForFourDaysHasBeenRecovered;MurderIsSuspected. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patiala News: चार दिन से लापता प्रवासी मजदूर की पत्नी का शव बरामद, हत्या की आशंका #TheBodyOfTheWifeOfAMigrantWorkerWhoHadBeenMissingForFourDaysHasBeenRecovered;MurderIsSuspected. #VaranasiLiveNews