Ludhiana News: अमृतसर में होटल के कमरे से एनआरआई महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का शक
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। शहर के कोर्ट रोड स्थित एक होटल के कमरे से सोमवार को एनआरआई महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर के रूप में हुई है जो करीब एक सप्ताह पहले अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया से अमृतसर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान मिले हैं। वारदात के बाद से पति के फरार होने के चलते उस पर हत्या का शक गहराता जा रहा है।सोमवार को होटल स्टाफ ने कमरे से लंबे समय तक कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया तो प्रभजोत कौर का खून से सना शव कमरे में पड़ा मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका के मायके पक्ष ने बताया कि प्रभजोत की शादी करीब सात वर्ष पहले अमृतसर निवासी मनदीप सिंह ढिल्लों से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पति लंबे समय से प्रभजोत के चरित्र पर संदेह करता था, जिस कारण दोनों के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे।दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए: पिताप्रभजोत सात महीने के बच्चे की मां थी। उसके पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की बेरहमी से हत्या की गई है और दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मृतका के भाई ने दावा किया कि आरोपी पति किसी बहाने प्रभजोत को होटल में लेकर आया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
#TheBodyOfAnNRIWomanWasRecoveredFromAHotelRoomInAmritsar;HerHusbandIsSuspectedOfMurder. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:08 IST
Ludhiana News: अमृतसर में होटल के कमरे से एनआरआई महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का शक #TheBodyOfAnNRIWomanWasRecoveredFromAHotelRoomInAmritsar;HerHusbandIsSuspectedOfMurder. #VaranasiLiveNews
