Shahjahanpur News: मोबाइल में फोटो देख युवक के शव की हुई शिनाख्त

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र में डैम रोड पर रविवार रात मिले शव की पहचान हो गई है। अजीजगंज के अजय कुमार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपने भाई सुशील के रूप में पहचान की है। एक युवक का शव पड़ा मिला था। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने पहचान न होने पर शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। पहचान कराने के लिए युवक के फोटो को सोशल मीडिया के ग्रुपों पर डलवा दिया गया। सोमवार की दोपहर मोबाइल पर फोटो देख मोहल्ला अजीजगंज निवासी अजय कुमार राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। शव की पहचान 39 वर्षीय भाई सुशील के रूप में की। उन्होंने बताया कि भाई अविवाहित था। चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मजदूरी कर गुजरबसर करता था। रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। रात तक घर न लौटने पर भाई की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। भाई अक्सर घर से चला जाता और दूसरे दिन आ जाता था। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। संवाद

#TheBodyOfAYoungManWasIdentifiedAfterSeeingAPhotoOnHisMobilePhone. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: मोबाइल में फोटो देख युवक के शव की हुई शिनाख्त #TheBodyOfAYoungManWasIdentifiedAfterSeeingAPhotoOnHisMobilePhone. #VaranasiLiveNews