Dhar News: पीथमपुर में किराए के कमरे में मिला युवक का खून से लथपथ शव, पास ही चाकू भी मिला
धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर-1 थाना क्षेत्र के धन्नड खुर्द में एक किराए के कमरे से 32 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान खंडवा निवासी विशाल, (32) के रूप में हुई है, जो धन्नड खुर्द में किराए के कमरे में रह रहा था। ये भी पढ़ें-गोहत्या के बाद 24 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वन विभाग की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा बताया जा रहा है कि सुबह से जब युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई हलचल नहीं मिली, जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।दरवाजा खुलते ही अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। युवक का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला और कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। मृतक की गर्दन पर चाकू से कटने के गहरे निशान पाए गए हैं, जबकि शव के पास ही एक चाकू भी बरामद किया गया है। घटना की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें मृतक ने संभवतः स्वयं अपनी गर्दन पर चाकू से वार किया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कमरे से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र में हुई इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह—सच्चाई पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है।
#CityStates #Crime #Dhar #MadhyaPradesh #DharCrime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 17:37 IST
Dhar News: पीथमपुर में किराए के कमरे में मिला युवक का खून से लथपथ शव, पास ही चाकू भी मिला #CityStates #Crime #Dhar #MadhyaPradesh #DharCrime #VaranasiLiveNews
