Agra News: नर्सरी में पेड़ से लटका मिला वर्कशॉप कर्मी का शव

आगरा। मलपुरा क्षेत्र के ककुआ गांव स्थित नर्सरी में पेड़ से रविवार की सुबह करीब 9 बजे आगरा वर्कशॉप कर्मी सत्येंद्र कुमार (42) का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र थाना ताजगंज क्षेत्र के लकावली पोस्ट कलाल खेरिया के रहने वाले थे। शव के पास एक सीढ़ी और रस्सी भी पड़ी थी।नर्सरी के मालिक और वर्कशॉपकर्मी खेमचंद ने बताया कि सत्येंद्र कुमार उनके साथ 509 वर्कशॉप में इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर तैनात था। वह अक्सर नर्सरी पर आता था और रुक भी जाता था। शनिवार की शाम को भी वह नर्सरी पर आया था और यहीं रुक गया था। सुबह जब खेमचंद ने नर्सरी का ताला खोला तो सत्येंद्र कुमार का शव पेड़ पर लटका हुआ था। वहीं, मृतक के पिता नानक चंद्र ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। मृतक के पिता ने बताया है कि बहू और बेटे के बीच लगभग 5 वर्षों से विवाद चल रहा है। बहू अपने मायके में रह रही है। वहीं, सत्येंद्र कुमार की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। थाना प्रभारी मलपुरा ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

#TheBodyOfAWorkshopWorkerWasFoundHangingFromATreeInANursery. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: नर्सरी में पेड़ से लटका मिला वर्कशॉप कर्मी का शव #TheBodyOfAWorkshopWorkerWasFoundHangingFromATreeInANursery. #VaranasiLiveNews