Agra News: नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला

बरनाहल। थाना क्षेत्र के नगला हंसी गांव में बुधवार दोपहर एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच लगभग पांच घंटे तक समझौता कराने का प्रयास चला। मगर, बात नहीं बन पाई, जिसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के नगला भूरे गांव के रहने वाले सर्वेश कुमार ने बताया कि 21 वर्षीय बेटी नेहा की शादी 9 जुलाई 2024 को नगला हंसी निवासी अंशुल यादव के साथ की थी। मृतका के पिता सर्वेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह नेहा से उनकी फोन पर बात हुई थी। मगर, उसने किसी भी परेशानी के बारे में कुछ नहीं बताया था। पुलिस ने बताया कि मृतका के ससुरालियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थे। उसी दौरान नेहा ने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। जब परिजन खेत से वापस आए तो उन्होंने नेहा को फंदे पर लटका हुआ पाया। ससुराल वालों की सूचना पर वह मौके पर आए। सूचना देकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#TheBodyOfANewlyMarriedWomanWasFoundHanging #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला #TheBodyOfANewlyMarriedWomanWasFoundHanging #VaranasiLiveNews