Meerut News: बहसूमा थाने के फॉलोवर का शव मंदिर के पास पड़ा मिला
बहसूमा। थाने के फॉलोअर अंकित उर्फ जोनी (22) का शव रविवार सुबह करीब चार बजे कस्बे में स्थित जैन मंदिर के पास पड़ा मिला। उसके मुंह से खून निकल रहा था और पैरों पर नीले निशान मिले। इस पर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बहसूमा कस्बा स्थित मोहल्ला चैनपुरा निवासी नरेश ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उसकी दो शादीशुदा पुत्री रेखा, अलका के अलावा दो पुत्रों में बड़ा पुत्र जोनी था और छोटा पुत्र सागर हैं। अंकित उर्फ जोनी बीते साल साल से बहसूमा थाने थाने के मेस में खाना बना रहा था। वह संविदाकर्मी था। छोटा बेटा सागर भी मेरठ में एसपी सिटी के यहां फॉलोअर है। शनिवार शाम को भी जोनी बहसूमा थाने पर खाना बनाने के लिए गया था। इसके बाद वह घर नहीं आया। रविवार सुबह करीब चार बजे लोग घूमने निकले तो जैन मंदिर के पास उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।पिता नरेश ने बताया कि सुबह करीब चार बजे मोहल्ले वासियों ने फोन किया कि आपका बेटा जोनी रास्ते में पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो जोनी मृतक पड़ा था। वे उसे उठाकर घर ले गए। उसके मुंह से खून निकल रहा था। पैर भी नीले पड़े हुए थे। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई।बहसूमा थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को वह बाज़ार से होते हुए वापस घर लौट रहा था। रास्ते में जैन मंदिर के पास नगर पंचायत के सीसीटीवी की फुटेज देर रात करीब 10 बजे वह शराब के नशे की हालत लड़खड़ाता हुआ आता दिखाई दे रहा है। जैन मंदिर से आगे वह रास्ते में गिर गया। आशंका है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। सीओ मवाना पंकज लवानिया का कहना है कि परिजन पहले पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वह पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। वह शराब पीता था। दो दिन पहले ही उसे सैलरी मिली थी। वह अविवाहित था। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-------------
#TheBodyOfAFollowerOfBahsumaPoliceStationWasFoundLyingNearTheTemple. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 03:03 IST
Meerut News: बहसूमा थाने के फॉलोवर का शव मंदिर के पास पड़ा मिला #TheBodyOfAFollowerOfBahsumaPoliceStationWasFoundLyingNearTheTemple. #VaranasiLiveNews
