भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता की हासिल : ढुल
रोहतक। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की शनिवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ढुल के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। ढुल ने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व कांग्रेस बौखला गई है। भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई है। 11 साल में सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को रुपया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 20 दिसंबर को सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को जींद रोड स्थित बाबा एसआरए पैरा मेडिकल आईटीआई ग्राउंड में जनसभा होगी। इसमें इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर डॉ. राजपाल देशवाल, सुशीला, बलवान सुहाग, कृष्ण कौशिक, मंजीत कन्हेली, विनोद अहलावत व अन्य मौजूद रहे।
#TheBJPGainedPowerByLying:Dhull #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:52 IST
भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता की हासिल : ढुल #TheBJPGainedPowerByLying:Dhull #VaranasiLiveNews
