बार काउंसिल ऑफ इंडिया : 25 सदस्यों के लिए हुए 78 नामांकन

उत्तराखंड बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को पांचवें दिन 34 नामांकन दाखिल हुए। इस प्रकार अब तक कुल 78 अधिवक्ता नामांकन करा चुके हैं। कुछ अधिवक्ताओं द्वारा एक से अधिक नामांकन पत्र भरे हैं। बुधवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन, वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा ने भी नामांकन कराया। शर्मा लगातार तीन बार बार काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं। बार काउंसिल के सचिव विजय सिंह ने बताया कि बुधवार को बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए नामांकन करने वालों में देवेंद्र कुमार शर्मा, अनुज कुमार, संदीप कुमार, सृष्टि तिवारी, सुरेंद्र पुंडीर, सुल्तान खान, शिव कुमार, ब्रह्म देव झा, शिवांगी गंगवार, संजीव कुमार, प्रतिभा जायसवाल, सुरेंद्र सिंह, शाहिद अली, सुरेंद्र मित्तल, कुलदीप कुमार, कौशल सिंह कुलेरा, गुरुविंदर सिंह, श्रीकांत, पंकज कुमार सुंदरियाल, राजेश अजवाल, जतिन दुग्गल, विनोद कुमार, प्रभात चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, अजय कुमार पन्त, मेहनाज जहां,राजेन्द्र चंद, अमर पाल, सुरेश चंद्र भट्ट, हिमानी बोरा, दीपक कुमार, नेहा जैन, नन्दन सिंह कन्याल शामिल हैं। जबकि इससे पहले 44 नामांकन हो चुके हैं। नामांकन 8 व 9 जनवरी को भी होंगे। चुनाव अधिकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम अवतार सिंह की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया हो रही है।

#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalHighCourt #UttarakhandBarCouncil #25MemberElections #Nominations #SeniorAdvocateDkSharma #Co-chairmanBarCouncilOfIndia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बार काउंसिल ऑफ इंडिया : 25 सदस्यों के लिए हुए 78 नामांकन #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalHighCourt #UttarakhandBarCouncil #25MemberElections #Nominations #SeniorAdvocateDkSharma #Co-chairmanBarCouncilOfIndia #VaranasiLiveNews