Hardoi: चूहे की उछल कूद से बजा बैंक का सायरन, एक घंटा अटकी रहीं पुलिस की सांसें, जांच में मिला सबकुछ सामान्य

हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांधी भवन के सामने भारतीय स्टेट बैंक है। मंगलवार रात बैंक का सायरन अचानक बज उठा। सायरन बजने की आवाज सुनकर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बैंक के अधिकारियों को सायरन बजने की सूचना दी गई। इस सूचना पर बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ताला खोलकर बैंक के अंदर जांच की गई। सब कुछ सामान्य मिला। संभावना जताई गई है कि किसी चूहे की उछल कूद में बैंक का सायरन बजा है। सब कुछ दुरुस्त मिलने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

#CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: चूहे की उछल कूद से बजा बैंक का सायरन, एक घंटा अटकी रहीं पुलिस की सांसें, जांच में मिला सबकुछ सामान्य #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #VaranasiLiveNews