Jhansi News: एंटी करप्शन एवं विजिलेंस टीम ने एक साल में पकड़े 18 भ्रष्ट सरकारी कर्मी

अमर उजाला ब्यूरोझांसी। घूस के लालच में इस दफा उपनिदेशक मंडी से लेकर दरोगा तक फंसे। इस साल एंटी करप्शन एवं विजिलेंस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बुंदेलखंड से 18 भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को पकड़ा। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक है। तकरीबन हर विभाग से ही रिश्वतखोर कर्मचारियों की शिकायतें पहुंचीं। पुलिस के साथ ही शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, खनिज, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग शामिल रहा। यहां के कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए। झांसी मंडल स्थित एंटी करप्शन के पास इस साल सबसे अधिक शिकायतें लेखपाल, दरोगा, सिपाही समेत शिक्षा विभाग, खनिज, नगर निगम की पहुंचीं। इन विभागों से धारा बढ़ाने, वरासत दर्ज कराने, दाखिल-खारिज कराने, जीपीएफ भुगतान करने के एवज में पैसों की मांग की शिकायत हुई। शिकायतों के मुताबिक बुंदेलखंड के थाने हों या फिर तहसील। यहां हर काम की फीस तय है। तहसील में चाहे दाखिल खारिज कराना हो या कोई दूसरा काम बिना सुविधा शुल्क दिए यह हो पाना संभव नहीं। थाने में चाहें किसी रिकार्ड के सत्यापन का मामला हो या फिर केस की विवेचना का। इन शिकायतों के आधार पर एंटी करप्शन एवं विजिलेंस टीम ने 18 भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा जबकि पिछले साल यह संख्या दहाई तक ही पहुंच सकी थी। घूसखोरी के आरोप में इस वर्ष पकड़े गए सरकारी कर्मचारी - ललितपुर में सींचपाल मुश्ताक अहमद- लोक निर्माण विभाग के उरई डिवीजन में कैशियर संजीव कुमार साहनी - ललितपुर विद्युत विभाग के लाइनमैन सोबरन एवं जेई धर्मेंद्र कुमार - जालौन नलकूप विभाग का कनिष्ठ सहायक अमन वर्मा - ललितपुर में लेखपाल राजेंद्र रजक - ललितपुर के पेशकार अशोक कुमार सिंह - ललितपुर का ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर सिंह - पुलिस विभाग के एएसआई विद्या सागर कुशवाहा को आय से अधिक संपत्ति मामले में - ललितपुर में तैनात वन दरोगा राजकुमार तिवारी - मऊरानीपुर में दरोगा विनीत कुमार - बुंदेलखंड इंटर कॉलेज (जालौन) में तैनात सहायक लिपिक राकेश चंद्र शर्मा - उरई के सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार उदैनिया - झांसी मंडी का संभागीय उपनिदेशक शिव कुमार राघव - उरई में कनिष्ठ लिपिक शीलू - सिपाही राजकिशोर भदौरिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में - ललितपुर निवासी बर्खास्त सिपाही सुंदरलाल आय से अधिक संपत्ति मामले में मंडलायुक्त कार्यालय में तैनात नाजिर दीपक मिश्र पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में

#TheAnti-CorruptionVigilanceTeamCorruptGovernment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: एंटी करप्शन एवं विजिलेंस टीम ने एक साल में पकड़े 18 भ्रष्ट सरकारी कर्मी #TheAnti-CorruptionVigilanceTeamCorruptGovernment #VaranasiLiveNews