Mathura News: अपहरण का शोर...बात थी मोहब्बत की, बैंककर्मी युवती के साथ हुई ऐसी घटना, पुलिस हैरान
मथुरा के भूतेश्वर चौराहे के पास एक निजी बैंक की महिला कर्मचारी को कार सवार जबरन उठाकर ले गए। बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। गुजरात की गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर गई। गाड़ी सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। बाद में मामला प्रेम विवाह के विवाद का निकला। पुलिस ने महिला के पिता को चेतावनी दी है। मथुरा के रहने वाले निजी बैंक के कर्मचारी कोसी ब्रांच में तैनात हैं। इसी बैंक की भूतेश्वर शाखा में काम करने वाली गुजरात के बनासकट की रहने वाली बैंक कर्मी से उन्होंने चार माह पहले प्रेम विवाह किया था। महिला के परिवाजरीजन ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी। गुजरात के रहने वाले परिजनों ने बेटी को काफी समझाया मगर वह रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं हुई। नवंबर में दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई मगर इसमें भी युवती ने अपने पति का साथ दिया और मायके जाने से साफ इनकार कर दिया। बृहस्पतिवार को महिला कर्मी बैंक जाने के लिए भूतेश्वर चौराहे के पास टेंपो से उतरी थी। तभी कार सवारों ने उसे बातचीत के बहाने पास बुलाया और जबरन खींचकर अपने साथ ले गए। साथी बैंक कर्मियों ने इसकी जानकारी उसके पति को दी। इसके बाद पति ने पुलिस को पत्नी के अपहरण की सूचना दे दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने गुजरात के नंबरों की गाड़ियों की चेकिंग शुरू करा दी। उनकी गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने बैंक कर्मी महिला के पिता से बातचीत करके चेताया कि वह किसी तरह की अनहोनी करेंगे तो फंसेंगे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला के परिजन से कहा गया है कि वह युवती को वापस लेकर आ जाएं, वरना उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पिता ने युवती को वापस लाने का आश्वासन दिया है।
#CityStates #Mathura #UttarPradesh #BhuteshwarChauraha #WomanBankEmployeeAbducted #DaylightIncident #LoveMarriageDispute #GujaratCarNumbers #CctvFootage #PoliceAlert #FamilyWarning #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 00:33 IST
Mathura News: अपहरण का शोर...बात थी मोहब्बत की, बैंककर्मी युवती के साथ हुई ऐसी घटना, पुलिस हैरान #CityStates #Mathura #UttarPradesh #BhuteshwarChauraha #WomanBankEmployeeAbducted #DaylightIncident #LoveMarriageDispute #GujaratCarNumbers #CctvFootage #PoliceAlert #FamilyWarning #VaranasiLiveNews
