Meerut News: संस्कार शिविर में बच्चों को पूजन विधि बताई
मेरठ। शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ ने संस्कार शिविर लगाया। इसमें पूजन और प्रक्षाल की प्रक्रिया बताई गई। संयोजक सौरभ जैन ने कहा कि जैन दर्शन का उद्देश्य मोक्ष है। शिविर में 70 से अधिक बालक और बालिकाओं को शिक्षा दी गई। सौरभ जैन ने बताया कि कर्मों के बंधन में सम्यक दर्शन की प्राप्ति आसानी से नहीं होती है। इससे मुक्त होने के लिए सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र की प्राप्ति होना आवश्यक है। देवेंद्र जैन, विनोद जैन, अतुल जैन ने बच्चों को प्रक्षाल की क्रियाएं कराईं। गौरव जैन, वैभव जैन और राहुल जैन ने पूजन विधि बताई। प्रथम अभिषेक और शांतिधारा दीपांशु जैन परिवार ने किया। ड्रा में विजेता अवनी रहीं। संवाद
#TheAimOfJainPhilosophyIsSalvation. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:15 IST
Meerut News: संस्कार शिविर में बच्चों को पूजन विधि बताई #TheAimOfJainPhilosophyIsSalvation. #VaranasiLiveNews
