Jhabua News: गोहत्या के बाद 24 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वन विभाग की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत सजेली–नान्या साथ के वन क्षेत्रों में बीते दिनों हुए गोहत्या के प्रकरण को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। इस क्रम में, शनिवार को जारी किए गए अतिक्रमण हटाने के नोटिस का पालन न होने पर, प्रशासन ने रविवार को संयुक्त दल के साथ इन अवैध घरो को हटा दिया। ये भी पढ़ें-महाकौशल को मिलेगा 'अंतरराष्ट्रीय मानचित्र' पर स्थान उद्योग-पर्यावरण क्षेत्र ने सराहा सरकार का काम एसडीएम रितिका पाटीदार ने बताया कि वन विभाग द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर कब्जा करने वालों को पहले ही बेदखली नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद, अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर, रविवार को प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दल ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीओ यादव ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान वन भूमि पर बनाए गए टीन शेड और कच्चे निर्माण के लगभग दो दर्जन अस्थाई स्ट्रक्चर हटाए गए। ग्राम सजेली नानिया सात के वन बीट राखिड़िया के कम्पार्टमेंट क्रमांक 74 एवं 75 में यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि गोहत्या के बाद हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी थी, जिसके बाद ही प्रशासन ने एक्शन लिया है।
#CityStates #Crime #Jhabua #MadhyaPradesh #JhabuaNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:45 IST
Jhabua News: गोहत्या के बाद 24 मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वन विभाग की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा #CityStates #Crime #Jhabua #MadhyaPradesh #JhabuaNews #VaranasiLiveNews
