Noida News: आस्था में सुरक्षा-प्रबंधन को प्रशासन ने आयोजकों से लिए सात वचन, आप भी रखें ख्याल

ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने छठ महापर्व पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की है कि पानी में उतरने के दौरान सावधानी रखें। आयोजकों को भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए योजना के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि छठ पर्व के दौरान केवल निर्धारित व सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करनी होगी। घाटों पर उतरते समय फिसलन व पानी की गहराई का ध्यान रखना होगा। परिवार के बच्चों व बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। नदी, तालाब, पोखर या छठ घाट पर जाने के दौरान पुलिस, गोताखोर व प्रशासन की तरफ से जारी नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई घटना होती है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। नशा व थकान की स्थिति में पानी में नहीं उतरने की हिदायत दी है। अंधेरे या अनधिकृत घाटों पर पूजा नहीं करने, धक्का-मुक्की, सेल्फी या शोरगुल से बचने और तेज बहाव या गहरी जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी है। -----------------सात जरूरी बातें बातेंक्या करें1.घाटों पर प्रवेश व निकास मार्ग अलग-अलग रखें।2. पुलिस, होमगार्ड और स्वयंसेवक दल से निरंतर निगरानी कराई जाए।3.घाटों पर पर्याप्त रोशनी, बैरिकेडिंग व रस्सी की व्यवस्था रहे। 4. एम्बुलेंस, चिकित्सा दल व फायर सर्विस तत्पर रहें। 5. लाउडस्पीकर से जनसंदेश व दिशा-निर्देश लगातार प्रसारित किए जाएं।क्या न करें6. एक समय में अत्यधिक भीड़ को घाट पर एकत्र न होने दें। 7.आतिशबाज़ी, अस्थायी स्टॉल या बाधा उत्पन्न करने वाले आयोजन की अनुमति नहीं दें।

#TheAdministrationTookSevenVowsFromTheOrganizersRegardingSecurityManagementInAastha #YouShouldAlsoTakeCare. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आस्था में सुरक्षा-प्रबंधन को प्रशासन ने आयोजकों से लिए सात वचन, आप भी रखें ख्याल #TheAdministrationTookSevenVowsFromTheOrganizersRegardingSecurityManagementInAastha #YouShouldAlsoTakeCare. #VaranasiLiveNews