Bareilly News: 30 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा
आंवला। हत्या की कोशिश के मामले में 30 साल से फरार चल रहे आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि फौजदारी के मामले में की गई अपील के एक वांछित आरोपी को थाना पुलिस ने उसके मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव धर्मपुर निवासी वारंटी भगवान सिंह, जो कि एक मामले में पिछले 30 साल से फरार चल रहा है। अपने दूसरे मकान शांति बिहार चौकी मढ़ीनाथ थाना सुभाष नगर में मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। संवाद
#TheAccusedWhoWasAbscondingFor30YearsWasCaught #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
Bareilly News: 30 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा #TheAccusedWhoWasAbscondingFor30YearsWasCaught #VaranasiLiveNews
