Chhatarpur News: सराफा बाजार में सरेआम चोरी, व्यापारियों ने 400 मीटर पीछा कर चोर को दबोचा

छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सबसे पॉश और व्यस्ततम बाजार गांधी चौक बाजार रामगली बजरिया में मंगलवार की देर शाम सरेआम सर्राफा दुकान से चोरी की वारदात सामने आई। यहां एक युवक सराफा व्यापारी की दुकान से सोने की चेन लेकर भाग गया, जिसे सतर्क व्यापारियों ने पीछा कर उसे 400 मीटर दूरी पर जाकर पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार रामगली बजरिया स्थित सराफा व्यापारी संदीप सोनी मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने दुकान पर रखी करीब 10 ग्राम वजनी सोने की चेन देखी और मौका पाकर चेन उठाकर भागने लगा। युवक के भागते ही व्यापारी ने चिल्लाकर कहा चोर..चोर..चोर.. सोने की चेन लेकर भाग गया और आस-पास के दुकानदार तत्काल शक्रिय हुए और उन्होंने तत्काल उसका चारों ओर से पीछा किया ताकि किसी भी और गाली से निकल न पाये जिसपर उसे कुछ दूरी पर जाकर मंदिर के बगल में बने नाला के पास उसे पकड़ लिया गया। प्रथम दृष्टया पकड़े गए युवक की पहचान विक्रम साहब सिंह के रूप में हुई है। व्यापारियों ने उसे मौके पर ही दबोचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है। इस घटना के बाद सराफा बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। व्यापारियों ने पुलिस से बाजार में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सौदे तय करने के बाद चैन पैक कराने को कहा और भाग खड़ा हुआ कैप लगाये ग्राहक बनकर आये चोर ने दुकान में आकर चेन दिखाने को कहा और दुकानदार से बोला मुझे अपनी छोटी बहन के लिये चेन लेनी है। दुकानदार ने चेन दिखाई और सौदा आते होने पर दुकानदार चेन पैक करने के लिये डिब्बी उठाने को दुकान के अंदर की ओर मुड़ा और वह दुकानदार की नजरों को बचाते हुए चेन उठाकर भाग खड़ा हुआ। घटना का CCTV भी आया सामने आरोपी का दुकान में आते चेन देखते सौदा करते और चैन के लेकर भागते हुए यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये भी पढ़ें-साल के अंतिम दिन मंदसौर में सनसनीखेज हत्याकांड, दंपती सहित तीन की गोली-चाकू से हत्या कैप लगाई ताकि चेहरा CCTV में न आये आरोपी दुकान में टोपी लगाकर आया था जिससे कि उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई ना दे सके, आरोपी इस दौरान पूरी सतर्कता बरतता रहा और उसने पूरे समय चेहरा ऊपर नहीं किया न ही अंदर की तरफ चेहरा मोड़ा क्यों कि अगर जरा सा भी मुड़ता और सर् ऊपर करता तो उसका CCTV में चेहरा आ जाता। और हुआ भी वैसा ही CCTV में उसकी बॉडी तो आई पर उसका चेहरा और पहचान नहीं आ पाई। वरना कभी नहीं पकड़ पाते वहीं अगर आरोपी को तत्काल नहीं पकड़ पाते तो शायद आरोपी को फिर कभी न पकड़ पाते क्यों कि CCTV में उसकी बॉडी आई थी उसका चेहरा नहीं, क्यों कि कैप जो लगाये हुए था।

#CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #ChhatarpurBullionMarket #GoldChainTheft #RamgaliBajaria #GandhiChowk #CityKotwali #TradersWarnedToBeVigilant. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhatarpur News: सराफा बाजार में सरेआम चोरी, व्यापारियों ने 400 मीटर पीछा कर चोर को दबोचा #CityStates #Chhatarpur #MadhyaPradesh #ChhatarpurBullionMarket #GoldChainTheft #RamgaliBajaria #GandhiChowk #CityKotwali #TradersWarnedToBeVigilant. #VaranasiLiveNews