Kangra News: चोरी की शिकायत पर सात घंटे में मुकेरियां से दबोचे चोरी के आरोपी
इंदौरा/डमटाल (कांगड़ा)। पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने चोरी के एक मामले को शिकायत मिलने के महज सात घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने पंजाब के मुकेरियां में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोप पंकज निवासी गांव फतुआल, तहसील मुकेरियां और पारस कुमार उर्फ प्रिंस निवासी वार्ड नंबर-11, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर के रहने वाले हैं।यह कार्रवाई बीरबल कॉलोनी निवासी कुलदीप वर्मा की ओर से सोमवार को दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार 18 दिसंबर को वह घर पर नहीं थे। इस दौरान दिन के समय अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर 55 इंच का एलईडी टीवी और एक लैपटॉप चोरी कर लिया था। सोमवार को जब वह घर लौटे तब उन्हें इस वारदात का पता चला और उन्होंने तुरंत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा के निर्देशों पर इंदौरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रैक की। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी राज्य पंजाब के मुकेरियां में छापेमारी कर दो युवकों को दबोच लिया।पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के मात्र सात घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को इंदौरा थाना लाया गया है और उनसे चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 18:55 IST
Kangra News: चोरी की शिकायत पर सात घंटे में मुकेरियां से दबोचे चोरी के आरोपी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
