Chamba News: प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी भागा, पुलिस तलाश में जुटी

चंबा। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। इससे पहले कि पुलिस उसे पकड़ सकी, वह भाग गया था। अब पुलिस उसके अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है। बद्दी में जिस कंपनी में वह नौकरी करता था, पुलिस उसे पकड़ने के लिए वहां भी जा सकती है। पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि वह शायद यहां से भागकर बद्दी चला गया है। ऐसे में पुलिस किसी भी वक्त बद्दी पहुंच सकती है। तीसा थाना में चुराह की लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी उसके साथ बद्दी में काम करता था। जहां पर उनकी दोस्ती हो गई। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाए। दो महीने तक उसे अपने घर पर भी रखा लेकिन जब शादी करने को लेकर कहा तो उसने मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता का तीसा अस्पताल में मेडिकल करवा लिया है। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी जल्द पुलिस की हिरासत में होगा। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी भागा, पुलिस तलाश में जुटी #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews