Chandigarh News: अदालत ले जाते समय आरोपी भागा, पुलिस में मचा हड़कंप
-केबल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक पेशी के दौरान भागा, एसएचओ ने दोबारा पकड़ने का दावा किया---संवाद न्यूज एजेंसीराजपुरा। राजपुरा के थाना सदर पुलिस ने किसानों की मोटरों से केबल तार चोरी कर तांबा निकालकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू कुमार और सूरज कुमार, दोनों निवासी जनसुआ के रूप में हुई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब अदालत में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी रिंकू कुमार पुलिस पार्टी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। थाना सदर में तैनात एएसआई हरविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ जनसुआ बस स्टैंड के नजदीक गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि किसानों की मोटरों से केबल चोरी कर उन्हें जलाकर तांबा निकालने और बेचने वाले दोनों आरोपी आलमपुर के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से 12 किलो तांबे की तारों सहित काबू कर लिया। थाना सदर के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि पेशी के दौरान फरार हुए आरोपी रिंकू कुमार को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
#TheAccusedEscapedWhileBeingTakenToCourt #CausingPanicAmongThePolice. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:42 IST
Chandigarh News: अदालत ले जाते समय आरोपी भागा, पुलिस में मचा हड़कंप #TheAccusedEscapedWhileBeingTakenToCourt #CausingPanicAmongThePolice. #VaranasiLiveNews
