झूठे वादे करके सत्ता में आई आप, अब लोगों का कर रही शोषण: नायब सैनी

-कहा- आने वाले चुनावों पंजाबियों ने भाजपा का साथ दिया तो सभी वादे पूरे होंगे-पंजाब में नशे और महिलाओं को 1000 रुपये न मिलने पर आप सरकार को घेरा---अमर उजाला ब्यूरोपटियाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को पटियाला के घनौर हलके में भाजपा के एक कार्यक्रम में पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आई और अब लोगों का शोषण कर रही है। पंजाब सरकार ने युवाओं को रोजगार देने, नशे का खात्मा करने और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने के वादे किए थे लेकिन युवाओं को रोजगार तो क्या मिलना था, उलटा पंजाब में नशे की तस्करी पहले की तुलना में बढ़ गई है। सैनी ने कह कि पंजाब सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक महिलाओं के साथ किया 1000 रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया जबकि हरियाणा में भाजपा की सरकार ने अपने पहले ही बजट में महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपये की राशि देने का वादा पूरा कर दिया। इसके लिए 5000 करोड़ रुपये का बजट आरक्षित किया गया है। साथ ही जिन महिलाओं के परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये से कम है उसकी रसोई में 500 रुपये का सिलेंडर दिया गया है। बुजुर्गों को भी नियमित रूप से पेंशन मिल रही है जबकि पंजाब में बुजुर्गों को पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। कई महीने तक पेंशन नहीं मिल रही है। भारत जी राम जी में किसी का हक नहीं मारा जाएगाइस मौके पर सैनी ने दावा किया कि अगर आने वाले विधानसभा चुनावों में पंजाब की जनता ने भाजपा का साथ दिया, तो हरियाणा की तरह पंजाब में भी वादों के मुताबिक सारे काम किए जाएंगे। मीडिया के साथ बातचीत में बाबा राम रहीम को पैरोल देने संबंधी पूछे सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि यह अदालत का मामला है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मनरेगा का नाम बदलने संबंधी पूछे सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि मनरेगा का नाम विकसित भारत जी राम जी है। इसमें किसी भी वर्ग का हक नहीं मारा जाएगा बल्कि अब ज्यादा दिनों का रोजगार लोगों को मिलेगा। इस मौके पर सैनी ने पंजाब के लोगों से आने वाले चुनावों में भाजपा का खुलकर साथ देने की अपील की।

#TheAamAadmiParty #WhichCameToPowerByMakingFalsePromises #IsNowExploitingThePeople:NayabSaini #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




झूठे वादे करके सत्ता में आई आप, अब लोगों का कर रही शोषण: नायब सैनी #TheAamAadmiParty #WhichCameToPowerByMakingFalsePromises #IsNowExploitingThePeople:NayabSaini #VaranasiLiveNews