Bhopal News: गोमांस निकला जब्त किया गया 26 टन मांस, हिंदू संगठनों ने नगर निगम और स्लॉटर हाउस पर उठाए सवाल
राजधानी में 22 दिन पहले पकड़े गए 26 टन मांस की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। राज्य पशु चिकित्सालय के विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच में यह पुष्टि हुई है कि कंटेनर में मिला मांस गोवंश का था। रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू उत्सव समिति सहित अन्य संगठनों ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और एमवीएम कॉलेज के सामने धरना-प्रदर्शन किया। घटना 17-18 दिसंबर की रात की है, जब हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने पुलिस मुख्यालय के सामने संदिग्ध मांस ले जा रहे एक एसी कंटेनर को रोका था। उस समय दो युवकों को पकड़ा गया था। कंटेनर में भोपाल स्लॉटर हाउस से जारी मीट सर्टिफिकेट मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रक और मांस को जाने दिया था। बाद में जब्त किए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पं. चंद्रशेखर तिवारी ने जिंसी स्थित आधुनिक स्लॉटर हाउस को नगर निगम द्वारा जारी अनुमति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अनुमति को निरस्त करने और स्लॉटर हाउस संचालक असलम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ये भी पढ़ें:Satna News:सरकारी स्कूल की छात्राएं 8 फीट बाउंड्री फांदकर बाहर निकलीं, वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि मांस परिवहन मामले में शामिल लोगों पर रासुका सहित सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नगर निगम की अनुमति से संचालित स्लॉटर हाउस में नियमों का उल्लंघन हो रहा है और गायों की अवैध कटाई की जा रही है, जबकि राज्य में गोवंश वध और गोमांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू है। पुलिस और नगर निगम से जुड़े अधिकारी इस मामले में जांच प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं। अनुमति और संचालन संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
#CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Beef #StateVeterinaryHospital #KushabhauThackerayAuditorium #VishwaHinduParishad #BajrangDal #HinduUtsavSamiti #MvmCollege #SlaughterHouseOperator #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:21 IST
Bhopal News: गोमांस निकला जब्त किया गया 26 टन मांस, हिंदू संगठनों ने नगर निगम और स्लॉटर हाउस पर उठाए सवाल #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #Beef #StateVeterinaryHospital #KushabhauThackerayAuditorium #VishwaHinduParishad #BajrangDal #HinduUtsavSamiti #MvmCollege #SlaughterHouseOperator #VaranasiLiveNews
