Dehradun News: पौड़ी जिले में दुगड्डा से गुमखाल तक 18.1 किलोमीटर मार्ग होगा डबल लेन
- केंद्र सरकार ने इसके लिए किए 392.52 करोड़ रुपए किए स्वीकृत अमर उजाला ब्यूरो देहरादून। पौड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के दुगड्डा से गुमखाल तक 18.1 किलोमीटर मार्ग को डबल लेन किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 392.52 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री का आभार जताया है। दुगड्डा से गुमखाल तक 18.1 किलोमीटर लंबे हिस्से को डबल लेन किए जाने के साथ ही सड़कों के किनारे पक्के ढांचों को बढ़ाया जाएगा। इससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सकेगा। यह राजमार्ग लैंसडाउन कैंटोनमेंट एरिया तक बेहतर पहुंच भी प्रदान करता है। यह प्रोजेक्ट हाईवे कोटद्वार-लैंसडाउन-पौड़ी-श्रीनगर को जोड़ता है, इसलिए यह चारधाम यात्रा के साथ-साथ रक्षा आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी अहम है।
#The18.1-kmRoadFromDugaddaToGumkhalInPauriDistrictWillBeDouble-lane #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:03 IST
Dehradun News: पौड़ी जिले में दुगड्डा से गुमखाल तक 18.1 किलोमीटर मार्ग होगा डबल लेन #The18.1-kmRoadFromDugaddaToGumkhalInPauriDistrictWillBeDouble-lane #VaranasiLiveNews
